ताजा खबर

जीएसटी के दो स्लैब ख़त्म, हिमाचल के मंत्री ने जीएसटी बैठक के बारे में और क्या-क्या बताया
04-Sep-2025 9:21 AM
जीएसटी के दो स्लैब ख़त्म, हिमाचल के मंत्री ने जीएसटी बैठक के बारे में और क्या-क्या बताया

हिमाचल प्रदेश के मंत्री राजेश धर्मानी ने जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक के बाद बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से जीएसटी रेट सरल करने के पक्ष फ़ैसला लिया गया.

उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘’अब जीएसटी के तीन स्लैब होंगे. अब पांच और 18 फ़ीसदी का स्लैब होगा. 12 और 28 फ़ीसदी का स्लैब ख़त्म कर दिया गया है. जबकि विलासिता यानी लग्ज़री गुड्स पर 40 फ़ीसदी टैक्स होगा.’’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक में ये फ़ैसला किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल स्वतंत्रता दिवस पर दिए अपने भाषण में जीएसटी में सुधार का ऐलान किया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट