ताजा खबर
आबकारी अफसर ने प्लेसमेंट कर्मचारी को पीटा, वीडियो फैला
04-Sep-2025 8:47 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तिल्दा शराब दुकान का मामला
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर,4 सितंबर। तिल्दा में शराब दुकान का वीडियो वायरल हुआ। इसमें आबकारी उड़न दस्ता प्रभारी द्वारा प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारी की पिटाई करते दिख रहा है। अब इस पूरे मामले पर उड़न दस्ता प्रभारी पर कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना मंगलवार की है। बताया गया कि आबकारी उड़नदस्ता तिल्दा के शराब दुकान में आकस्मिक निरीक्षण के लिए पहुंचा। कहा जा रहा है कि उड़न दस्ता प्रभारी ने प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारियों पर ओवर रेट में शराब बेचने का आरोप लगाए, और 60 हजार रुपए मांगे।
बताया गया कि कर्मचारी ने उड़न दस्ता प्रभारी के आरोपों से इंकार किया, तो प्रभारी ने प्लेसमेंट कर्मचारी की पिटाई कर दी। पूरी सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गई, और यह वायरल हो गया है। अब उड़न दस्ता प्रभारी पर कार्रवाई की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे