ताजा खबर

जशपुर दुर्घटना, मात्र 5 लाख मुआवजा उचित नहीं- महंत
03-Sep-2025 10:37 PM
जशपुर दुर्घटना, मात्र 5 लाख मुआवजा उचित नहीं- महंत

रायपुर,3 सितंबर। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने जशपुर जिले के बगीचा में गणेश विसर्जन के दौरान हुए दुर्घटना में 3 श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक करोड़ मुआवजा देने की मांग की गई थी, लेकिन मात्र 5 लाख रुपए दिया गया है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि, जशपुर दुर्गा विसर्जन के दौरान हुई दुर्घटना पर भाजपा ने एक करोड़ मुआवजा मांगा था ,अब गणेश विसर्जन दुर्घटना में सिर्फ 5 लाख क्यों दे रही है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र जनता के सामने है, पीड़ित परिवार मुआवजे की मांग को लेकर सड़कों पर है। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय का गृह क्षेत्र है जशपुर, ओपी चौधरी सरकार में वित्त मंत्री हैं उन्हें इस बात का स्मरण होना चाहिए कि उन्होंने जशपुर की ही घटना पर तत्कालीन सरकार से 50 लाख रुपए मुआवजे की बात कही थी, आज उसे स्वीकार कर पीड़ित परिवार को सहायता करनी चाहिए।


अन्य पोस्ट