ताजा खबर
एक माह में सोना 6000 तोला, चांदी 12600 प्रति किलो की तेजी रही
03-Sep-2025 8:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 3 सितंबर। सोना एवं चांदी की कीमतें उच्चतम स्तर पर बनी हुई हैं। पिछले एक एक माह में सोना 6000 प्रति 10 ग्राम एवं चांदी एक माह में 12600 प्रति किलोग्राम की वृद्धि दर्ज की गई । इसके आगे और बढ़ाने की संभावना है। बुधवार सुबह सोना 109000 रूपए तोला और चांदी 126700 किलो और शाम को सोना 109800 रूपए चांदी 128300 तक पहुंचा सोना 22 कैरेट 101000 और 20 कैरेट 92800 रूपए रहा ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे