ताजा खबर

एससीओ के बयान में पाकिस्तान की आलोचना नहीं होने पर कांग्रेस ने क्या कहा?
03-Sep-2025 8:53 PM
एससीओ के बयान में पाकिस्तान की आलोचना नहीं होने पर कांग्रेस ने क्या कहा?

एससीओ के साझा बयान में 'सीमा पार आतंकवाद' को लेकर सीधे तौर पर पाकिस्तान की आलोचना नहीं होने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा है, "एससीओ के बयान में पाकिस्तान की सीमा-पार आतंकवाद के लिए कोई निंदा नहीं की गई… वे भारत और पाकिस्तान को एक ही नज़र से देख रहे हैं. 2014 से पहले हम पाकिस्तान के साथ इस तरह नहीं जोड़े जाते थे."

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में रूस स्टील फैक्ट्रियों के ज़रिए निवेश कर रहा है, चीन उन्हें हथियार और फंड दे रहा है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी आर्मी चीफ़ असीम मुनीर ने साथ में लंच किया था."

शमा मोहम्मद ने कहा, "पाकिस्तान हमारे मुक़ाबले कूटनीतिक तौर पर आगे है, क्योंकि उसके इन तीनों देशों से रिश्ते हैं. चीन सीमा मुद्दों पर हमें दबा रहा है, अमेरिका टैरिफ़ पर दबाव बना रहा है, और पाकिस्तान पर टैरिफ़ हमारे मुक़ाबले बहुत कम हैं."

दरअसल, एससीओ के साझा बयान में पहलगाम हमले की निंदा की गई थी, लेकिन किसी देश का नाम नहीं लिया गया था.

एससीओ के साझा बयान में कहा गया था, "सदस्य देशों ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है."

इसके अलावा एससीओ के बयान में पाकिस्तान में हुए हमलों की भी निंदा की गई थी.

बयान में कहा गया था, "सदस्य देशों ने 11 मार्च को जाफ़र एक्सप्रेस और 21 मई 2025 को खुज़दार में हुए आतंकवादी हमलों की भी कड़ी निंदा की है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे हमलों के अपराधियों, आयोजकों और समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट