ताजा खबर

बिहार चुनाव में सीट बंटवारे पर जीतन राम मांझी ने रखी ये मांग
03-Sep-2025 8:52 PM
बिहार चुनाव में सीट बंटवारे पर जीतन राम मांझी ने रखी ये मांग

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(सेक्युलर) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के लिए 20 सीटों की मांग की है.

उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं नहीं मांगता कि हमारे लोगों को मुख्यमंत्री पद मिले. एनडीए का कोई भी नेता मुख्यमंत्री रहे. लेकिन, हम कम से कम 15 से 25 सीटों पर रहते हैं तो अपने काम करवा लेंगे."

सीटों की मांग पर उन्होंने कहा, "हम अभी निबंधित पार्टी हैं. लेकिन मान्यता प्राप्त पार्टी नहीं है. मान्यता तभी मिलेगी जब कुल वोट का 6 प्रतिशत ले आएं और हमारे कम से कम 7-8 विधायक चुनाव जीत जाएं."

"इसे पूरा करने के लिए हमें कम से कम 20 सीटों पर चुनाव लड़ना होगा. तब हम 6 पर्सेंट वोट भी ला सकते हैं और हमारे 10-14 विधायक भी जीत सकते हैं."

"इस परिस्थिति में आम लोगों की मांग भी है और मैं भी चाहता हूं कि अगर एनडीए के मन में हमें मान्यता देने के लिए जरा सी भी संवेदना है तो हमें कम से कम विधानसभा में 20 सीटें दे."

बिहार में इस साल के आख़िर में चुनाव होने वाले हैं. इसे देखते हुए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. राजद और कांग्रेस मिलकर राजनीतिक रैलियां कर रहे हैं. वहीं बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड ने भी अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट