ताजा खबर

-सीटू तिवारी
जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव, दोनों के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ना चाहते हैं.
जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार चुनाव लड़ेंगे तो वो उनके ख़िलाफ़ मैदान में उतरेंगे.
‘बिहार तक’ कॉन्क्लेव में प्रशांत किशोर ने कहा,‘’मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं लेकिन ये पार्टी को तय करना है कि मैं चुनाव लड़ूं या नहीं. हमारी पार्टी में 35 लोगों की टिकट कमेटी है जो ये तय करेगी. मैं उस कमेटी में नहीं हूं.’’
उनसे जब ये पूछा गया कि अगर उन्हें चुनाव लड़ना हुआ तो कहां से लड़ेंगे तो उन्होंने कहा,"अगर नीतीश कुमार लड़ते हैं तो उनके खिलाफ लड़ना चाहूंगा. लेकिन ये लोग तो बैक डोर से आते हैं."
"नीतीश कुमार अगर चुनाव लड़ेंगे तो मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा चाहे इसमें टिकट कमेटी की मेरे चुनाव लड़ने पर सहमति हो या नहीं हो."
उन्होंने आगे कहा, "मैं तेजस्वी के ख़िलाफ़ राघोपुर से लड़ना चाहूंगा. व्यक्ति को दो जगह से ही चुनाव लड़ना चाहिए, जन्मभूमि या कर्म भूमि."
"जन्मभूमि देखिये तो सासाराम में करहगर है और कर्मभूमि के हिसाब से देखिये तो बिहार की कर्मभूमि राघोपुर ही होना चाहिए. अगर चुनाव लड़ूंगा तो राघोपुर से लड़ूंगा, बाकी किसी जगह से लड़ने का क्या मतलब है?"
बिहार में कांग्रेस-राजद और जनता दल यूनाइटेड और भाजपा के गठजोड़ के बीच प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी जोर-शोर से प्रचार में लगी है. बिहार में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं. (bbc.com/hindi)