ताजा खबर
भारत ने पाकिस्तान को भेजा हाई अलर्ट, कहा- सतलुज, तवी में आ सकती है बाढ़
03-Sep-2025 8:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भारत ने सतलुज और तवी नदी में बाढ़ को लेकर पाकिस्तान को सतर्क किया है.
उत्तर पाकिस्तान के सिंचाई मंत्रालय के अनुसार, भारतीय उच्चायोग ने बुधवार को अलर्ट जारी कर बताया है कि जम्मू में तवी नदी में उच्च स्तर की बाढ़ आ सकती है.
इसके अलावा हरिके और फिरोजपुर में सतलुज नदी में उच्च स्तर की बाढ़ आ सकती है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ भारत ने मंगलवार को भी सतलुज में बाढ़ की आशंका को देखते हुए पाकिस्तान को सतर्क किया था.
उत्तर भारत में लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से राज्यों को अतिरिक्त पानी निकालने के लिए बड़े बांधों को खोलना पड़ रहा है.
इससे तवी और सतलुज में जलस्तर बढ़ सकता है. पाकिस्तान को यह अलर्ट ऐसे समय में मिला है जब उसके कई राज्य पहले से ही बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं.(bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे