ताजा खबर

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाए ये आरोप, कहा-अब कोई नहीं बचा पाएगा
03-Sep-2025 8:46 PM
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाए ये आरोप, कहा-अब कोई नहीं बचा पाएगा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर चुनावी वादों को पूरा ना करने समेत कई और आरोप लगाए हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि लोगों के ख़िलाफ़ हो रहे अन्याय को ख़त्म करने के लिए उत्तर प्रदेश से बीजेपी की सरकार को हटाना जरूरी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री ने बुधवार को अपनी पार्टी के नेताओं और पार्टी जिलाध्यक्षों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.

उन्होंने कहा,"बीजेपी ने लोगों का भरोसा खो दिया है. कोई उन पर(बीजेपी) भरोसा नहीं करता. 2027 में बीजेपी सरकार को कोई बचा नहीं पाएगा."

पार्टी के बयान के मुताबिक़ अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर शक्ति के दुरुपयोग, संविधान को दबाने और रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अहम मोर्चों पर असफल होने का आरोप लगाया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट