ताजा खबर

पंजाब में बाढ़ से अब तक 30 लोगों की मौत, तीन लाख एकड़ फसल बर्बाद
03-Sep-2025 8:45 PM
पंजाब में बाढ़ से अब तक 30 लोगों की मौत, तीन लाख एकड़ फसल बर्बाद

पंजाब में एक बार फिर भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति और ख़राब हो गई है. राज्य 1988 के बाद की सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है.

राज्य के सभी 23 ज़िले बाढ़ से प्रभावित हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अब तक बाढ़ से 30 लोगों की मौत हो गई है.

लगभग साढ़े तीन लाख प्रभावित लोगों के लिए राहत और बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है.

अलग-अलग जगहों से मदद पहुंच रही है.

भारी बारिश के बाद रूपनगर और पटियाला जिलों में अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है.

सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 7 सितंबर तक बंद कर दिए गए हैं.

बाढ़ की वजह से लाखों एकड़ फसलें पानी में डूबी हुई हैं. पंजाब सरकार के अनुमानित आंकड़ों से पता चलता है कि लगभग तीन लाख एकड़ फसल नष्ट हो गई है, और इससे पिछले वर्ष की तुलना में पंजाब में धान का उत्पादन कम होगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट