ताजा खबर
महंत ने कहा, नेता अपने चमचों को संभालें..
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 सितंबर। पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे के बयान पर कांग्रेस में घमासान जारी है। इस कड़ी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में चौबे के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया गया, और मामला अनुशासन समिति को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के उस बयान की चर्चा रही, जिसमें उन्होंने कह दिया कि सभी नेताओं को अपने चमचों को संभाल कर रखना चाहिए।
राजीव भवन में जिला अध्यक्षों की बैठक में पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए, इस पर दुर्ग ग्रामीण के जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर और जगदलपुर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य के बीच नोंकझोंक हुई। मौर्य, चौबे के बयान पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे, तो ठाकुर इसके खिलाफ थे।
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भी यही मुद्दा उठा। प्रदेश महामंत्री सकलैन कामदार ने चौबे के बयान को अनुशासनहीनता बताकर कार्रवाई की मांग कर दी। बाकी पदाधिकारियों ने भी इसका समर्थन कर दिया। पार्टी पदाधिकारियों का कहना था कि पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने भी इसी तरह की टिप्पणी की थी, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद से सार्वजनिक रूप पार्टी विरोधी बयान दिए जा रहे हैं, और कोई कार्रवाई नहीं होने से छोटे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है। इसके बाद चौबे का मामला अनुशासन समिति को भेजने का फैसला लिया गया।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने भी तेवर दिखाए, और कहा कि सभी नेताओं को अपने अपने चमचों को संभाल कर रखना चाहिए। कोई कहीं भी किसी को भी सीएम बना दे रहा है।उनके बयान के भी अर्थ निकाले जा रहे हैं। बैठक में ज्यादातर पदाधिकारी मौजूद थे।