ताजा खबर
.jpg)
रायपुर, 3 सितंबर। पुलिस की गिरफ्त में आए ब्लेकमेलर आरोपी आशीष घोष उर्फ आशीष शर्मा ने पूछताछ में उगले कई राज। वह अपनी कार में गंज थाने की सरकारी सील रखकर थाना प्रभारी के हस्ताक्षर करता था।थाने के नाम पर 30 लाख रूपये वसूली करने का आरोप है। वह एएसआई ,आरक्षक समेत महिला आरक्षकों को ब्लैकमेल करता था। आरोपी आशीष घोष से पूछताछ जारी है।पुलिस जल्द पूरे मामले का खुलासा करेगी। इसके साथ एक खबर और है कि वह पुलिस में दर्ज मामले रफा दफा कराने के नाम पर वसूली गैंग सक्रिय हो गया है। यह गिरोह ड्रग से जुड़े मामले निपटाने वसूली कर रहा है। यह वसूलीबाज होटल संचालकों से वसूली करने में जुट गए हैं। ये लोग स्वयं को पुलिस अधिकारी कर्मचारी बता कर वसूल रहे हैं।
मिली जानकारी अनुसार कटोरा तालाब निवासी ड्रग पैडलर नव्या मलिक की गिरफ्तारी के बाद से गिरोह सक्रिय हुआ है। इस गिरोह के ठग ने होटल कारोबारी से पांच लाख वसूली की कोशिश की। उसके भाई का मामला रफा-दफा करने का झांसा दिया। ठग ने स्वयं को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहा था। इस सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इसके पास से ईओडब्ल्यू का फर्जी आईडी और पुलिस सायरन बत्ती लगी कार को जब्त किया है।