ताजा खबर

सेवा पखवाड़ा हमारा संकल्प का पखवाड़ा - किरण देव
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 3 सितंबर । ठाकरे परिसर में सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों को लेकर कार्यशाला हुई। इसमें राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के जरिये हमें समाज के बीच जाकर हमें अधिक से अधिक अपने सेवा कार्यों का विस्तार करना होगा। इस पखवाड़े में हमें तय कार्यक्रमों के माध्यम से जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए और अधिक प्रयास करने का अभियान चलाना होगा। हमें विविध कार्यक्रम जैसे स्वच्छता अभियान, ब्लड डोनेशन जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा।
प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने कहा कि 17 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएंगे। सेवा ही संगठन की भाव को हमें अपने जीवन में उतारना है।
प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की ।
प्रदेश महामंत्री व सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम प्रदेश संयोजक अखिलेख सोनी ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक पूरे एक पखवाड़े तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।
इस कार्यशाला में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरूण, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, सेवा पखवाड़ा आयोजन समिति के सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश लाठिया, प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडेय, जयंती पटेल, प्रकोष्ठ संयोजक अवधेश चंदेल सहित प्रदेश पदाधिकारी, सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।