ताजा खबर

युवती ने की खुदकुशी
03-Sep-2025 5:13 PM
युवती ने की खुदकुशी

जल्द होने वाली थी सगाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 3 सितंबर। जगदलपुर शहर के बोधघाट थाना क्षेत्र में रहने वाले एक होलसेल व्यापारी की इकलौती बेटी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही युवती को महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उपचार से पहले ही उसकी मौत हो गई।

 बताया जा रहा है कि युवती ने आत्महत्या करने से पहले अपने भाइयों से बात करने के साथ ही खाना खाने के बाद अपने कमरे में जानकारी आत्मघाती कदम उठाते हुए आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज भेज दिया है।

मामले की जानकारी देते हुए बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि बोधघाट थाना क्षेत्र निवासी दीपक वासवानी की बेटी कोमल मंगलवार की सुबह अपने भाइयों के खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गई, जहाँ काफी देर तक बाहर नहीं आने पर जब उसका दरवाजा खोला गया तो उसे पंखे में लटके देख परिजनों ने उसे महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि मृतिका का ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद जगदलपुर में ही ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही थी, इसके अलावा पिता का संजय मार्केट में होलसेल का दुकान भी है, वहीं बेटी कोमल के लिए एक घर भी देखा गया था, जहाँ उसकी सगाई की बात चल रही थी, लेकिन इन सबके बाद भी कोमल 6 माह से किसी बात को लेकर तनाव में थी, मंगलवार को कोमल ने खुदकुशी कर ली।

पुलिस को कोमल के पास से किसी भी तरह से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, फिलहाल पुलिस शव का पीएम के बाद परिजनों से पूछताछ कर रही है।


अन्य पोस्ट