ताजा खबर

16 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक और नक्सली प्रचार सामान बरामद
03-Sep-2025 5:11 PM
16 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक और नक्सली प्रचार सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 3 सितंबर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जिले के गंगालुर, जांगला व बासागुड़ा थाना क्षेत्रों में चलाए गए संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान 16 सक्रिय नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री और नक्सली प्रचार सामग्री भी बरामद की गई है।

यह कार्रवाई डीआरजी, थाना बासागुड़ा, थाना गंगालूर, थाना जांगला, कोबरा बटालियन 210 एवं 202 तथा सीआरपीएफ 229 की संयुक्त टीम ने की। उक्त कार्रवाई में थाना बासागुड़ा से 2, थाना गंगालूर से 6 व थाना जांगला से 8 नक्सली गिरफ्तार किये हंै।

पकड़े गये नक्सलियों के कब्जे से आईईडी, कुकर बम, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, मल्टीमीटर, बिजली के तार, जमीन खोदने के औजार, नक्सली प्रचार सामग्री बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट बरामद किया गया है।

जांगला थाना द्वारा पकड़े गए नक्सलियों में मिलिशिया सदस्य  नडग़ु वेको, डीएकेएमएस सदस्य बोटी माड़वी व भूमकाल मिलिशिया सदस्य बोड़ा वेको, डीएकेएमएस सदस्य पाकलू फरसा, जनसंर्पक सदस्य बामन कवासी, डीएकेएमएस सदस्य  मुन्ना कुहरामी, भूमकाल मिलिशिया सदस्य मुन्ना वेको व मिलिशिया सदस्य बुधरू ऊर्फ बधरू बारसा शामिल है।

वहीं थाना गंगालूर से गिरफ्तार नक्सलियों में मिलिशिया सदस्य भीमा बारसे, मिलिशिया सदस्य माड़वी पाला, भूमकाल मिलिशिया सदस्य जोगा माड़वी, मिलिशिया सदस्य कलमू मनकी, मिलिशिया सदस्य बुधरी बारसे, मिलिशिया सदस्य कलमू फूलो शामिल है।

 इसी तरह  थाना बासागुड़ा से गिरफ्तार नक्सलियों में मारुड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य नंदा कुंजाम, पोलमपल्ली आरपीसी आर्थिक शाखा सदस्य भीमा मडक़म शामिल है।

आईईडी से हमले की थी योजना

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पुलिस बल को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से आईईडी विस्फोट की योजना बना रहे थे। इसी उद्देश्य से उन्होंने विस्फोटक सामग्री और प्रचार सामग्री एकत्र की थी।

सुरक्षा बलों ने समक्ष गवाहों के सामने विधिवत रूप से इन सामग्रियों को जब्त किया और आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता तथा विस्फोटक अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


अन्य पोस्ट