ताजा खबर

एसईसीएल ने बनाया ओवरबर्डन रिमूवल रिकॉर्ड
03-Sep-2025 12:20 PM
एसईसीएल ने बनाया ओवरबर्डन रिमूवल रिकॉर्ड

बिलासपुर, 3 सितंबर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने अगस्त 2025 में ओवर बर्डन रिमूवल (ओबीआर) का नया कीर्तिमान बनाया है। कंपनी ने इस महीने 25.17 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर का काम पूरा किया, जो अगस्त महीने में अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

कंपनी को अगस्त के लिए 21.17 मिलियन क्यूबिक मीटर का लक्ष्य मिला था, जिसके मुकाबले एसईसीएल ने 115.8 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की। पिछले साल अगस्त 2024 में यह आंकड़ा 13.62 मिलियन क्यूबिक मीटर था, यानी इस बार 84.82 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

मालूम हो कि कोयला उद्योग में कोयला निकालने से पहले मिट्टी, चट्टान और अन्य परतों को हटाना पड़ता है, जिसे "ओवर बर्डन" कहा जाता है। इसे हटाने की प्रक्रिया ओबीआर कहलाती है और यह भविष्य की कोयला उत्पादन क्षमता तय करने का अहम पैमाना है।

एसईसीएल ने अपने बड़े प्रोजेक्ट्स में ब्लास्ट-फ्री रिपर टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया है, जिससे ओबीआर का काम ज्यादा सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल हो रहा है।

गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एसईसीएल को 360 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर का लक्ष्य सौंपा गया है, जिसकी दिशा में कंपनी लगातार आगे बढ़ रही है।


अन्य पोस्ट