ताजा खबर

शीना बोरा मामला: इंद्राणी की बेटी ने बयान दर्ज कराने से किया इनकार
03-Sep-2025 9:47 AM
शीना बोरा मामला: इंद्राणी की बेटी ने बयान दर्ज कराने से किया इनकार

मुंबई, 2 सितंबर। शीना बोरा हत्याकांड में अभियोजन पक्ष को झटका देते हुए मुख्य गवाह विधि मुखर्जी ने मंगलवार को अदालत में जांच एजेंसियों के समक्ष कोई बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया और कहा कि सीबीआई के आरोपपत्र में उनके बयान के रूप में संलग्न दस्तावेज ‘‘जाली और मनगढ़ंत’’ हैं।

विधि, इंद्राणी मुखर्जी और उनके पूर्व पति संजीव खन्ना की बेटी है, जो दोनों एक दशक पुराने सनसनीखेज हत्याकांड में आरोपी हैं।

शीना बोरा भी इंद्राणी मुखर्जी की बेटी थी।

मंगलवार को विधि मुखर्जी विशेष सीबीआई न्यायाधीश जे पी दारेकर के समक्ष हत्या के मामले में गवाह के तौर पर पेश हुईं।

विधि ने दावा किया कि उनकी मां के पास अपना बचाव करने के लिए कोई पैसा नहीं बचा था क्योंकि मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी के बेटों राहुल और राबिन ने उनके करोड़ों रुपये के पैतृक आभूषण और उनके खाते से सात करोड़ रुपये की नकदी चुरा ली थी।

विधि ने कहा कि इस प्रकार, इस मामले में जमानत पर बाहर आई इंद्राणी मुखर्जी को झूठा फंसाने का उनका स्पष्ट मकसद था। (भाषा)


अन्य पोस्ट