ताजा खबर

मध्य प्रदेश: इंदौर के अस्पताल में दो नवजात को चूहों ने काटा, एक की मौत
03-Sep-2025 9:30 AM
मध्य प्रदेश: इंदौर के अस्पताल में दो नवजात को चूहों ने काटा, एक की मौत

-विष्णुकांत तिवारी

मध्य प्रदेश के इंदौर ज़िले में महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवायएच) में दो नवजात को चूहों ने काट लिया. यह घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात हुई.

अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव ने बीबीसी को बताया, “यह मामला हमारी जानकारी में है. अस्पताल प्रबंधन ने जांच के लिए एक अलग कमेटी बनाई है. चूहों की समस्या से निजात पाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है.”

अस्पताल प्रबंधन ने ये भी बताया कि दोनों बच्चों को जन्म से ही स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएँ थीं.

एक नवजात को उसके परिजन अस्पताल के बाहर छोड़कर चले गए थे. प्रबंधन ने उसे इलाज के लिए एनआईसीयू में रखा था.

दूसरे बच्चे का जन्म इंदौर के ही एक अन्य अस्पताल में हुआ था. तबीयत ख़राब होने के कारण उसे भी एमवायएच के एनआईसीयू में भर्ती कराया गया था.

चूहों ने एक बच्चे के हाथ और दूसरे के सिर पर काटा. फ़िलहाल एक बच्चे की मौत हो गई है.

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उस बच्चे की मौत चूहे के काटने से नहीं बल्कि स्वास्थ्य समस्या की वजह से हुई है. दूसरे बच्चे को दूसरी जगह शिफ़्ट कर दिया गया है और उसके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है.

डॉ. यादव ने आगे कहा कि एमवायएच अस्पताल लगभग 75 साल पुराना है और इस वजह से चूहों की समस्या समय-समय पर सामने आती रहती है.

उन्होंने कहा, “यह बिल्डिंग भी पुरानी है. इसके आसपास कई पुराने भवन हैं. पहले भी दो बार अस्पताल में चूहों को हटाने के लिए अभियान चलाया गया है, लेकिन समस्या पूरी तरह ख़त्म नहीं हो पाई.”

“अभी भी हम लगभग हर 15 दिन में चूहा मारने की दवाई और पकड़ने के अन्य साधनों का इस्तेमाल करते हैं.”

डॉ. अशोक यादव का कहना है, “जांच कमेटी यह देख रही है कि इस घटना में किसकी लापरवाही है. जल्द ही ज़िम्मेदारी तय की जाएगी और दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट