ताजा खबर

-आसिफ अली
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के धारचूला में तीन दिन से टनल में फंसे धौलीगंगा पावर स्टेशन के 11 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार को इस रेस्क्यू अभियान को पूरा किया.
लगातार बारिश और पहाड़ी से गिरते मलबे के चलते राहत कार्य बाधित हो रहा था.
बीते शनिवार को भूस्खलन से एलगाड़ स्थित पावर स्टेशन की टनल का मुहाना भारी मलबे से भर गया था.
रविवार शाम ज़िला प्रशासन ने बताया था कि सुरंग में फंसे आठ लोग बाहर निकाले गए हैं और ग्यारह को निकालने का प्रयास जारी है.
कुछ समय बाद रविवार को जिला प्रशासन ने दावा किया कि सभी कर्मचारी सुरक्षित निकाल लिए गए हैं.
लेकिन सोमवार को कर्मचारियों ने वीडियो और ऑडियो संदेश जारी कर कहा था कि वे अब भी अंदर ही फंसे हैं. तीन दिन से बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं.
इससे प्रशासनिक दावों पर गंभीर सवाल खड़े हुए. आख़िर बिना पुष्टि किए सभी के सुरक्षित होने का दावा क्यों किया गया?
बहरहाल, मंगलवार को आखिकार उन्हें निकाल लिया गया.
एनएचपीसी के जीजीएम एम कनन ने बताया कि आज जब मलबा गिरना बंद हुआ तो राहतकर्मियों ने सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.(bbc.com/hindi)