ताजा खबर

ASIF ALI
-आसिफ़ अली
उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही हादसे में मृतकों और घायलों के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी.
प्रशासन के मुताबिक़, इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
मरने वालों में उत्तर प्रदेश के चार, बिहार के एक और उत्तराखंड से एक व्यक्ति शामिल हैं.
प्रशासन के मुताबिक़, भगदड़ में 28 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हज़ार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाक़ात की और कहा कि "बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं."
इसके साथ ही उन्होंने भगदड़ की घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं.
आपदा प्रबंधन मामलों के सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी देते हुए बताया, "गंभीर रूप से घायल पांच श्रद्धालुओं को तत्काल ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है. शेष 23 घायलों का इलाज हरिद्वार के जिला चिकित्सालय में चल रहा है."