ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुर, 14 जुलाई । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के ओएसडी के सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने धावा बोलकर चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति और 11 चांदी के सिक्कों सहित लगभग 40 हजार रुपए नगद की चोरी की है। घटना की सूचना पर विश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
विश्रामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी होने की सूचना पर श्री मिश्रा रायपुर से निकल गए हैं और जब तक वह विश्रामपुर नहीं पहुंचेंगे कितने की चोरी हुई है, पता नहीं चल पाएगा।
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिला के बिश्रामपुर ऑफिसर कॉलोनी में जीएम बंगला के पीछे डबल स्टोरी मकान में मुख्यमंत्री के ओएसडी रवि मिश्रा रहते थे। कई दिनों से वह रायपुर शिफ्ट हो गए थे। इस मकान में उनके माता-पिता रहते थे, जो दो दिन पहले ही मकान में ताला बंद कर रायपुर गए हुए थे। चोरों ने इसी सूनेपन का फायदा उठाकर मुख्य द्वार का ताला तोड़ अंदर प्रवेश किया और मकान के अंदर अलमीरा एवं दीवान पलंग में तोडफ़ोड़ करते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैकरा ने बताया कि सूने मकान में चोरी की वारदात हुई है, जिसमें हर एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है और डॉग स्चयड, फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है।