ताजा खबर

इंग्लैंड ने जीता आख़िरी टी-20 मैच, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा यह इतिहास
13-Jul-2025 8:44 AM
इंग्लैंड ने जीता आख़िरी टी-20 मैच, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा यह इतिहास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ द्विपक्षीय सिरीज़ जीतकर इतिहास रच दिया है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में पहली बार द्विपक्षीय टी-20 सिरीज़ जीती है.

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हुए पांच टी-20 मैचों की सिरीज़ में भारत ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है.

हालांकि, इंग्लैंड ने भारत के ख़िलाफ़ हुए आख़िरी टी-20 मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिरीज़ के अंतिम मैच में 167 रन बनाए थे, लेकिन इंग्लैंड ने 20 ओवर में 168 रन बना दिए.

बीसीसीआई वुमेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया है कि सिरीज़ में दस विकेट लेने के लिए स्पिनर श्री चरणी को प्लेयर ऑफ द सिरीज़ चुना गया है.


अन्य पोस्ट