ताजा खबर

एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वालीं केबिन क्रू की सदस्य के पिता जांच रिपोर्ट पर बोले
12-Jul-2025 12:16 PM
एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वालीं केबिन क्रू की सदस्य के पिता जांच रिपोर्ट पर बोले

-इशाद्रिता लाहिड़ी

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में केबिन क्रू नगनथोई शर्मा की मौत हो गई थी.

नगनथोई शर्मा के पिता के. नंदेशकुमार ने भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की शुरुआती जांच रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा, "मैं शिक्षित नहीं हूं. मुझे इन तकनीकी बातों की ज़्यादा समझ नहीं है. हादसा इसलिए हुआ क्योंकि उसकी किस्मत में वह था. उसकी मां और बहनें आज तक उस घटना से उबर नहीं पाईं. चाहे हमें ये भी पता चल जाए कि हादसा क्यों हुआ, इससे क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये सब किस्मत की बात है."

"मैं अभी बाज़ार जाऊं और कोई हादसा हो जाए तो क्या किया जा सकता है? ये सब भगवान की मर्ज़ी होती है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट