ताजा खबर

बिहार-पालीगंज में नहर में गिरी कार, छग के एक परिवार के 3 की मौत, 2 जख्मी
12-Jul-2025 6:57 PM
बिहार-पालीगंज में नहर में गिरी कार, छग के एक परिवार के 3 की मौत, 2 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिश्रामपुर, 12 जुलाई।
सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर से बिहार के वैशाली जिले के लिए निकले एक परिवार की कार के अनियंत्रित होकर नहर में गिर जाने से पत्नी, बहू और पोता की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पटना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बिश्रामपुर क्षेत्र में मातम छा गया है। मृतकों का शव बिश्रामपुर लाया जा रहा है। उनका रविवार को दाह संस्कार किया जाएगा।

एसईसीएल क्षेत्र के श्रमिक नेता प्रेम चंद्र सिंह का परिवार कार में सवार होकर शुक्रवार की शाम बिहार के वैशाली जिले में शादी की सालगिरह समारोह में शामिल होने जा रहे थे कि आज सुबह उनकी कार अनियंत्रित होकर पालीगंज के पास नहर में जा गिरी। हादसे में श्रमिक नेता की पत्नी, बहू व पोते की मौक़े पर ही मौत हो गई, वहीं उनका लडक़ा नंदन सिंह व पोती रिद्धी घटना में गंभीर रूप सेघायल हो गए हैं।

कल शाम कार में सवार 52 वर्षीय निर्मला देवी, 38 वर्षीय नंदन सिंह व उनकी पत्नी निर्मला देवी, बेटा-बेटी अस्तित्व-  रिद्धी  वैशाली के लिए निकले थे। कार नंदन सिंह चला रहा था। शनिवार सुबह 5 बजे के कऱीब कार पालीगंज के रनिया तालाब थाना क्षेत्र के सराया गाँव के पास पहुँचा कि चालक नंदन सिंह को झपकी आ गई और कार नहर में जा गिरी।

घटना में कार में बैठे निर्मला देवी बहू नीतू सिंह व अस्तित्व की मौक़े पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते  ही स्थानीय प्रशासन व घटना स्थल के समीप के लोगों ने जोसीबी मशीन से कार को बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि सभी लोग अपने मूलग्राम वैशाली जि़ले के हाजीपुर महुआ जा रहे थे, जहाँ वे कार्यक्रम में शामिल होते। घटना के बाद तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम पश्चात शवों को बिश्रामपुर लाया जा रहा है, जहां रविवार को मुक्तिधाम में दाह संस्कार किया जाएगा।


अन्य पोस्ट