ताजा खबर

राज्यपाल ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्टार्टअप पर दिया जोर
12-Jul-2025 12:13 PM
राज्यपाल ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्टार्टअप पर दिया जोर

सीवी रमन यूनिवर्सिटी का किया औचक निरीक्षण

बिलासपुर, 12 जुलाई। राज्यपाल और कुलाधिपति रमेन डेका ने शुक्रवार को डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी का अचानक दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने प्राध्यापकों से कहा कि पढ़ाई ऐसी होनी चाहिए कि विद्यार्थी उन्हें जिंदगी भर याद रखें।

राज्यपाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को जल्द लागू करने और पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक और छात्र के बीच तालमेल मजबूत होना चाहिए, ताकि पढ़ाई का माहौल बेहतर बने। उन्होंने प्रशासनिक विभाग और विभागाध्यक्षों से बैठक कर नए कोर्स शुरू करने और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को जोड़ने पर भी बात की।

निरीक्षण के दौरान डेका ने इनक्यूबेशन सेंटर की जानकारी ली और वहां स्टार्टअप के लिए दी जा रही सुविधाओं को देखा। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित करना जरूरी है, तभी विकसित भारत 2047 का सपना पूरा होगा। इसके अलावा उन्होंने लैब, लाइब्रेरी और खेल सुविधाओं का भी जायजा लिया।

राज्यपाल ने छात्रों की पढ़ाई और प्लेसमेंट की जानकारी लेकर संतोष जताया। इस दौरान कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार घोष, कुलसचिव डॉ. अरविंद तिवारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। राज्यपाल को छत्तीसगढ़ी संजोही, छत्तीसगढ़ शोध एवं सृजन पीठ, रेडियो रमन 90.4, भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र और टैगोर अंतरराष्ट्रीय कला व संस्कृति केंद्र जैसी खासियतों की जानकारी भी दी गई।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत और नई शिक्षा नीति के सही क्रियान्वयन को देखते हुए राज्यपाल डेका प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने सीवी रमन यूनिवर्सिटी का दौरा किया।
 


अन्य पोस्ट