ताजा खबर

सिम्स के नए सत्र में 150 सीटों पर दाखिले की अनुमति दी एनएमसी ने
12-Jul-2025 12:09 PM
सिम्स के नए सत्र में 150 सीटों पर दाखिले की अनुमति दी एनएमसी ने

फैकल्टी व डॉक्टरों की कमी दूर करने की हिदायत भी दी

बिलासपुर, 12 जुलाई। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) बिलासपुर के लिए खुशखबरी है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने सिम्स को शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एमबीबीएस कोर्स के लिए 150 सीटों पर दाखिले की मान्यता दे दी है।

गुरुवार को एनएमसी ने इस बारे में पत्र जारी कर जानकारी दी। इसके पहले आयोग ने 18 जून को सिम्स के अधिष्ठाता और चिकित्सा अधीक्षक की मौजूदगी में संस्थान की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में ओपीडी-आईपीडी की संख्या, ऑपरेशन थिएटर की सुविधा, हॉस्टल और जांच सुविधाएं संतोषजनक पाई गईं। सिम्स में रोजाना करीब 2000 मरीज ओपीडी में आते हैं और 85 प्रतिशत बेड भरे रहते हैं, जो इसकी जरूरत और विश्वसनीयता दिखाते हैं।

हालांकि फैकल्टी और रेजिडेंट डॉक्टरों की कमी पर एनएमसी ने चिंता भी जताई है, जिसे दूर करने के लिए राज्य सरकार और सिम्स प्रबंधन संविदा और नियमित नियुक्तियों पर काम कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सिम्स बिलासपुर संभाग का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल है। यहां एमबीबीएस के अलावा एमडी-एमएस की 68 सीटों पर भी पढ़ाई होती है। कैंसर, ट्यूमर, अस्थि रोग, नेत्र प्रत्यारोपण जैसी जटिल बीमारियों के इलाज के चलते सिम्स पर लोगों का भरोसा लगातार बढ़ा है।

नई मान्यता से इलाके के मेडिकल छात्रों को बड़ी राहत और अवसर दोनों मिलेंगे।


अन्य पोस्ट