ताजा खबर

'भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की होनी चाहिए तारीफ़', अमेरिकी एविएशन एक्सपर्ट रिपोर्ट पर बोले
12-Jul-2025 11:35 AM
'भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की होनी चाहिए तारीफ़', अमेरिकी एविएशन एक्सपर्ट रिपोर्ट पर बोले

-सौतिक बिस्वास

एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की शुरुआती जांच रिपोर्ट आ गई है.

रिपोर्ट पर अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर पीटर गोएल्ज़ ने एएआईबी की तारीफ़ की है.

उन्होंने कहा, "भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की सराहना की जानी चाहिए कि उसने इतनी विस्तृत प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की है."

पीटर गोएल्ज़ कई विमान हादसों को लेकर हुई जांच का नेतृत्व कर चुके हैं.

उन्होंने कहा है कि जब किसी देश की पूर्व राष्ट्रीय एयरलाइन जैसी हाई प्रोफ़ाइल कंपनी की बात होती है तो रिपोर्ट विस्तृत नहीं होती.

पीटर गोएल्ज़ ने कहा, "यह विस्तृत रिपोर्ट है. इसके लिए एएआईबी की तारीफ़ की जानी चाहिए." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट