ताजा खबर

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ.
शुक्रवार को डोभाल ने कहा, "मुझे एक भी ऐसी तस्वीर दिखाइए जो 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत को हुए किसी भी नुक़सान को दिखाती हो."
उन्होंने इस ऑपरेशन में इस्तेमाल हुए देश में बने हथियारों की सराहना करते हुए कहा, "हमें स्वदेशी हथियारों के इस्तेमाल पर गर्व है. हमें इस बात पर गर्व है कि इस ऑपरेशन में कुछ बेहतरीन सिस्टम्स ने काम किया. चाहे वह ब्रह्मोस हो, इंटीग्रेटेड एयर कंट्रोल एंड कमांड सिस्टम्स या रडार्स."
डोभाल ने यह भी कहा, "हमने पाकिस्तान के अंदर नौ आतंकी ठिकानों को टारगेट करने का निर्णय लिया."
उन्होंने कहा है कि विदेशी मीडिया में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर छपी ख़बरों पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा, "विदेशी मीडिया कहता है कि पाकिस्तान ने ये किया, वो किया. एक भी तस्वीर दिखाइए जो भारत को हुए नुकसान को दर्शाती हो. यहां तक कि एक कांच का शीशा भी टूटा हो. (bbc.com/hindi)