ताजा खबर

रायपुरा के जन चौपाल में निर्देश – अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्यवाही करें अधिकारी
रायपुर, 11 जुलाई। शुक्रवार को माधवराव सप्रे वार्ड (रायपुरा) में पश्चिम के विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत के जन चौपाल में पानी, बिजली, सड़क, पेंशन, सफाई, नाली, राशन और आधार जैसी समस्याएं सामने आईं। मूणत ने विभागीय अधिकारियों को तुरंत निर्देश जारी किए और समाधान के लिए समयसीमा भी तय की।
विधायक ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड भी जनता के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि माधवराव सप्रे वार्ड में 65.96 लाख रुपये के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, 339.50 लाख रुपये के कार्य प्रगति पर हैं और 292.13 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन 22 मई को किया जा चुका है।
अवैध प्लाटिंग पर नाराजगी
विधायक मूणत ने वार्ड में अवैध प्लाटिंग को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई और स्पष्ट निर्देश दिया कि 25 जुलाई तक यह रिपोर्ट तैयार करें कि वार्ड में कहां-कहां अवैध प्लाटिंग हुई है। साथ ही संबंधित जोन अधिकारियों को टीम बनाकर तत्काल कार्यवाही करने कहा ।
वार्ड में कहां-कहां विद्युत पोल लगाए जाने शेष हैं, इसकी जानकारी जुटाकर 15 दिन के भीतर सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए गए।
विधायक ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी कार्य में गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो उसकी जांच की जाएगी। उन्होंने जनता से भी अपील की कि यदि कहीं अधूरे या घटिया कार्य हो रहे हैं तो वीडियो बनाकर उनके कार्यालय तक पहुंचाएं, ताकि आवश्यक कार्रवाई हो सके।
अगले जन चौपाल
12 जुलाई – वीर शिवाजी वार्ड – दोपहर 12 बजे – शीतला मंदिर परिसर
12 जुलाई – ठाकुर प्यारेलाल वार्ड – शाम 4 बजे – डंगनिया स्कूल प्रांगण
13 जुलाई – संत रविदास वार्ड – दोपहर 12 बजे – सरोना, पार्षद कार्यालय
14 जुलाई – ठक्कर बापा वार्ड – शाम 4 बजे – गांधी नगर, मुर्रा भट्ठी