ताजा खबर

कल डब्लूआर‌एस में रोजगार मेला: प्रधानमंत्री 72 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
11-Jul-2025 7:27 PM
कल डब्लूआर‌एस में रोजगार मेला: प्रधानमंत्री 72 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

रायपुर, 11 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल केंद्रीय विभागों में नव नियुक्त 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसके लिए देश भर के  47 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित होगा। 

इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के  डब्लूआरएस कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन (कम्युनिटी हॉल) में सुबह 10 बजे रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के कुल 72 अभ्यर्थियों को गृह , स्वास्थ्य, रेल  और डाक विभाग सहित अन्य विभागों में नियुक्त किया जाएगा। अभ्यर्थियों को टेक्नीशियन, प्वाइंट्समैन, हेल्पर, गार्ड, डॉक्टर, डाक सेवक, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल जैसे पदों पर नियुक्ति मिलेगी।

रोजगार मेला के मुख्य अतिथि जनजातीय कार्य केंद्रीय राज्य मंत्री  दुर्गादास उइके सांसद  बृजमोहन अग्रवाल तथा सभी  विधायक भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।


अन्य पोस्ट