ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 11 जुलाई । राजधानी शहर और आउटर की कालोनियों में सेंधमारी करने वाले देवार गिरोह को पकड़ा है। पुलिस का दावा है कि इस गिरोह ने''डेढ़ दर्जन'' से अधिक चोरियां की थीं। इस गिरोह के 5 चोर और उनसे चोरी के जेवर खरीदने वाले एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है। एसएसपी लाल उमेद सिंह ने शुक्रवार दोपहर कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए कहा कि इनसे 26 तोला सोना एवं 1 किलो से ज्यादा चांदी जब्त किया है। इन लोगों ने थाना मुजगहन, अभनपुर, विधानसभा, पण्डरी, खम्हारडीह एवं डी.डी.नगर इलाके के आवासीय कॉलोनियों के सुने मकानों को निशाना बना कुल 18 वारदातें की।
एसएसपी ने बताया कि गिरोह का मुख्य योजनाकर्ता भूपेन्द्र साहू एवं करण धु्रव देवार है। जो चोरी के सोने चांदी के जेवरातों को परिचित के सोनझरा कार्य करने वाले सुरेश सोनझरा को देते । इनकी निशानदेही पर कब्जे से 260.585 ग्राम (26.50 तोला) सोना, 01 किलो 634 ग्राम चांदी, 05 मोबाईल फोन एवं 05 बाइक तथा अन्य सामान जब्त किए गए हैं। इनकी कुल कीमत लगभग 30,10,000/- रूपए है। माल खपाने वाले सहआरोपी सुरेश सोनझरा को गिरफ्तार कर 317 बी.एन.एस दर्ज किया गया है।
लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि लगातार हो रही चोरियों को लेकर पुलिस की 30 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण कर प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी कर रही थी।जो रात्रि में गश्त करने के साथ-साथ सभी घटनास्थलों के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज भी जांच रही थी।
टीम के सदस्यों द्वारा सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। जिसमें इस दौरान एक ही गिरोह के शामिल होने के संकेत मिले। इसके मुख्य योजनाकार करण धु्रव (देवार), रवि नेताम (देवार) एवं सागर नगरहा (देवार) के रूप में चिंहित हुआ। उसे पकड़ कर पूछताछ में उसने अपने साथी भूपेन्द्र साहू, शुभांकर पटेल (देवार) एवं अन्य के साथ मिलकर थाना डी.डी.नगर, मुजगहन, विधानसभा, अभनपुर, खम्हारडीह एवं पण्डरी के विभिन्न आवासीय कॉलोनियों के सुने मकानों में मिलकर डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं स्वीकार की । और चोरी के जेवरात सुरेश सोनझरा, को बेचना बताया। इस पर सुरेश को भी पकड़ा गया। भूपेन्द्र साहू, करण धु्रव शुभांकर पटेल (देवार) रवि नेताम (देवार) मारपीट के प्रकरण में जेल जा चुके है।
चोरी के आरोपी
01. सागर नगरहा (देवार) उम्र 21 साल निवासी चंगोराभाठा डी.डी.नगर रायपुर।
02. भूपेन्द्र साहू 22 साल निवासी ताजनगर, संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।
03. शुभांकर पटेल (देवार) 21 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कचना थाना खम्हारडीह रायपुर।
04. रवि नेताम (देवार) 25 साल निवासी सरकारी स्कूल के पास मठपुरैना थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
05. करण धु्रव (देवार) 25 साल निवासी ओम नगर काठाडीह थाना टिकरापारा रायपुर ।
प्रकरण में संलिप्त माल खपाने वाला सह आरोपी-
06. सुरेश सोनझरा 46 साल निवासी सोनझरा पारा हरदेव लाल मंदिर के सामने थाना टिकरापारा रायपुर।