ताजा खबर

8 महिला समेत 14 नक्सलियों का समर्पण
11-Jul-2025 3:18 PM
 8 महिला समेत 14 नक्सलियों का समर्पण

37 लाख के ईनामी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 11 जुलाई।
नक्सलियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर नारायणपुर में आज फिर से 14 नक्सलियों ने आत्म समर्पण कर दिया। इन समर्पण करने वालों में 8 महिला भी शामिल हैं, साथ ही एक दंपति ने भी नक्सलियों  का साथ छोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि कुतुल एरिया कमेटी के अलावा आमदाई एरिया कमेटी में सक्रिय रहने वाले नक्सलियों ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर आत्म समर्पण करने का फैसला लिया। इन समर्पण करने वालों में 8 महिला नक्सली भी शामिल हैं, वहीं नक्सलियों की टीम में शामिल एरिया कमांडर सुखलाल जिस पर 8 लाख का ईनाम था, उसने भी अपनी पत्नी के साथ सरेंडर कर दिया।
इन सभी आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों पर 37 लाख रुपये का ईनाम घोषित था।


अन्य पोस्ट