ताजा खबर

हाइवे में भी जलभराव, निगम ने एन‌एच‌एआई को पत्र लिखा
08-Jul-2025 8:17 PM
हाइवे में भी जलभराव, निगम ने एन‌एच‌एआई को पत्र लिखा

रायपुर, 8 जुलाई। जोन 8 की  कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल ने बारिश से लबालब वार्ड 1 में श्री राम धर्मकांटा के सामने  हाईवे मार्ग जलभराव का निरीक्षण किया। पटेल ने मुख्य नाले पर बने पाटों को तोड़ते ही जल की सुगमता से निकासी की व्यवस्था की। इसके तत्काल पश्चात जोन कमिश्नर ने  राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सम्बंधित क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी को पत्र लिखकर हाइवे मार्ग में रहने वाली जलभराव दूर करने आवश्यक कार्यवाही करने कहा है।


अन्य पोस्ट