ताजा खबर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मतभेद के कुछ सप्ताह बाद अरबपति एलन मस्क ने कहा कि वह एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर उन्होंने इस बात की घोषणा की है कि उन्होंने 'अमेरिका पार्टी' की स्थापना की है और यह अमेरिका की द्विपक्षीय राजनीतिक पार्टी रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक को चुनौती पेश करेगी.
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि पार्टी का औपचारिक रूप से अमेरिकी चुनाव अथॉरिटी में पंजीकरण किया गया है या नहीं. मस्क ने यह भी जानकारी नहीं दी है कि पार्टी का स्वरूप क्या होगा और पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा?
मस्क ने ट्रंप के साथ हुए सार्वजनिक विवाद के बाद पार्टी शुरू करने की संभावना जताई थी.
फ़ेडरल इलेक्शन कमीशन ने शनिवार तक ऐसी कोई जानकारी प्रकाशित नहीं की है, जिससे यह पता चल सके कि किसी पार्टी का औपचारिक रूप से पंजीकरण हुआ है.
एलन मस्क 2024 के चुनाव के दौरान ट्रंप के प्रमुख समर्थक थे और उन्होंने उनकी जीत तय करने के लिए 25 करोड़ डॉलर का चंदा दिया था.
चुनावी जीत के बाद ट्रंप ने मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफ़िशिएन्सी (डीओजीई) यानी ख़र्च कटौती विभाग का प्रमुख नियुक्त किया था. इसका काम बजट में कटौती की पहचान करना था.
ट्रंप के साथ उनका विवाद उस समय शुरू हुआ जब उन्होंने मई में ट्रंप सरकार का साथ छोड़ दिया और सार्वजनिक रूप से ट्रंप की कर और ख़र्च योजनाओं की आलोचना की. (bbc.com/hindi)