ताजा खबर

केंद्रीय राज्य मंत्री साहू की मांग पर नितिन गडकरी का सकारात्मक जवाब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 जुलाई। बिलासपुर लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की पहल पर छत्तीसगढ़ की तीन महत्वपूर्ण सड़कों को नेशनल हाईवे में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने साहू के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है।
गडकरी ने अपने पत्र में लिखा है कि साहू द्वारा 1 अक्टूबर 2024 को भेजे गए पत्र के आधार पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन मार्गों को नए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम में शामिल करने पर विचार करने के निर्देश दिए हैं। इनमें सरगांव से मुंगेली तक का मार्ग (वाया पथरिया, चिरहुला मोड़, मुंगेली) – यह रायपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग से जुड़ता है। बलौदाबाजार से बिलासपुर तक का मार्ग (वाया अमलडीहा, पासीद, पिरैया, सरवानी) तथा बिलासपुर से मुंगेली तक का मार्ग (वाया कोटा, लोरमी) शामिल हैं।
गडकरी ने पत्र में बताया कि किसी भी सड़क को नेशनल हाईवे घोषित करने के लिए यातायात घनत्व, माल और यात्री आवागमन, सामाजिक-आर्थिक महत्व, पर्यटन, और पीएम गतिशक्ति योजना के दृष्टिकोण से आकलन किया जाता है।
उन्होंने लिखा है कि तोखन साहू के संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास की जरूरत को समझते हुए, इन सड़कों को शामिल करने पर मंत्रालय विचार कर रहा है और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं।