ताजा खबर

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने व्यापारी गोपाल खेमका के परिवार से रविवार को मुलाक़ात की. गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इस मुलाक़ात के बाद उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, "ये दिल दहला देने वाली घटना है. बिहार के व्यापारी बिहार छोड़कर जाना चाह रहे हैं. आप सोचिए कि इंडस्ट्री कैसे आएगी."
तेजस्वी यादव ने कहा, "घटनास्थल के बगल में ही डीएम और एसपी का बंगला है. बगल में ही थाना भी है लेकिन पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में दो घंटे लग गए."
उन्होंने बताया, "कुछ साल पहले इनके बेटे की हत्या कर दी गई लेकिन कोई हत्यारा नहीं पकड़ा गया. "
उन्होंने कहा कि "मेरे घर के बाहर गोली चली, कोई हत्यारा नहीं पकड़ा गया. सीएम हाउस के बाहर गोली चली, कोई नहीं पकड़ा गया. जज साहब के घर के बाहर गोली चली, कोई नहीं पकड़ा गया. डेवलपमेंट कमिश्नर के घर के बाहर गोली चली, कोई नहीं पकड़ा गया. विश्वेश्वरैया भवन के बाहर गोली चली, कोई नहीं पकड़ा गया."
आरजेडी नेता ने कहा, "बिहार में अपराधियों का तांडव है. भ्रष्ट अधिकारी जब तक घूसखोरी करते रहेंगे. घूस लेकर ट्रांसफ़र पोस्टिंग करते रहेंगे. जब तक परफ़ॉर्मर अधिकारी नहीं आएगा. तब तक काम होने वाला नहीं है. इस सरकार में कोई कार्रवाई, कोई सुनवाई नहीं है." (bbc.com/hindi)