ताजा खबर
केरल: मलप्पुरम में व्यक्ति की जान लेने वाला बाघ 53 दिन की तलाश के बाद पकड़ा गया
06-Jul-2025 11:34 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मलप्पुरम, 6 जुलाई। केरल के मलप्पुरम में कलिकावु के निकट करीब दो महीने पहले एक व्यक्ति को मारने वाला बाघ रविवार को पकड़ा गया। वन विभाग ने यह जानकारी दी।
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 20 सदस्यों वाले तीन दलों ने 15 मई से कलिकावु के आसपास के जंगलों में बाघ की तलाश में गहन तलाशी अभियान शुरू किया था।
अधिकारी ने बताया कि रविवार तड़के बाघ एक पिंजरे में फंस गया।
इस बाघ ने 15 मई को 45 वर्षीय गफूर पर हमला कर दिया था और उसे जंगल में खींच ले गया था।
मई में इस बाघ की पहचान ‘साइलेंट वैली नेशनल पार्क’ के बाघ के रूप में की गई थी, जो उस क्षेत्र में लगाए गए कैमरा ट्रैप में ली गई उसकी तस्वीर पर आधारित था। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे