ताजा खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे के दौरान देश की संसद में भाषण दिया है.
पीएम मोदी ने कहा, "आप सभी जानते हैं कि भारतीयों के लिए डेमोक्रेसी सिर्फ़ एक पॉलिटिकल मॉडल भर नहीं है. हमारे लिए ज़िंदगी जीने का रास्ता है. हमारी हज़ारों वर्षों की महान विरासत है."
"त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद में भी कई साथी ऐसे हैं जिनके पूर्वज बिहार से हैं. वे बिहार जो महाजनपदों यानी प्राचीन गणतंत्र की भूमि है."
पीएम मोदी ने कहा, "दोनों देशों के बीच संबंधों में एक स्वाभाविक गर्मजोशी है. मुझे कहना होगा कि भारतीय वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के सबसे बड़े प्रशंसकों में से हैं. हम पूरे दिल से उनका साथ देते हैं, सिवाय इसके कि जब वे भारत के ख़िलाफ़ खेल रहे हों.
"दोनों देशों के बीच संबंध सदियों पुराने बंधनों की नींव पर बने हैं. 180 साल पहले पहली बार भारतीय एक लंबी और कठिन यात्रा के बाद इस धरती पर आए थे."
पीएम नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ़ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' से सम्मानित भी किया गया. (bbc.com/hindi)