ताजा खबर

फार्मासिस्ट ग्रेड -2 की भर्ती परीक्षा में बी.फार्मेसी जोड़ने की मांग
04-Jul-2025 8:16 PM
फार्मासिस्ट ग्रेड -2 की भर्ती परीक्षा में बी.फार्मेसी जोड़ने की मांग

रायपुर, 4 जुलाई। छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के पदेन सदस्यों ने फार्मासिस्ट ग्रेड -2 की परीक्षा में अनिवार्य शैक्षणिक अहर्ताओ में बी.फार्मेसी जोड़ने की मांग की है। 

डॉ राकेश गुप्ता एवं भगत राम शर्मा ने संचालक स्वास्थ्य सेवाएं  को पत्र लिखा है। व्यापमं द्वारा फार्मासिस्ट ग्रेड -2 पदों की भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।

ज्ञात हो कि  सामान्य नियम व शर्तें के बिंदु क्रमांक 4 में पदों के लिए भर्ती नियम में निर्धारित अनिवार्य  शैक्षणिक अहर्ताएं
 (1) फार्मेसी काउंसिल से पंजीकृत औषधि निर्माण (फार्मेसी) में डिप्लोमा तथा
 (2) छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल में जीवित पंजीयन लिखा है। 


डॉ गुप्ता एवं श्री शर्मा ने अवगत कराया की छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल में जीवित पंजीयन की संख्या 35000 से अधिक है जिसमे बी फार्मेसी एवं डी फार्मेसी दोनों शैक्षणिक योग्यता शामिल है। अनिवार्य शैक्षणिक अहर्ताएं में केवल डी फार्मेसीअंकित किया गया है जिससे बी फार्मा योग्यता उत्तीर्ण  छात्र छात्राओं को  परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका नहीं मिल पाएगा।  निवेदन है कि अनिवार्य शैक्षणिक अहर्ताएं में डी.फार्मेसी के साथ-साथ बी फार्मेसी की अहर्ताओं को भी जोड़कर दिशा निर्देश जारी करने का कष्ट करें ।इससे सभी योग्य फार्मासिस्ट को भी रोजगार पाने के समान अवसर मिल सकेगा।


अन्य पोस्ट