ताजा खबर

रायपुर, 4 जुलाई। ट्रेनों और प्लेटफार्म में चोरी हुए मोबाइल फोन चोरों से बरामद करने के बाद जीआरपी ने आज उनके धारकों को लौटाए। एसआरपी श्वेता सिन्हा ने ऐसे 76 मोबाइल लोगों को सौंपे।ये मोबाइल छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों के हैं । इसमें कुछ मोबाइल यात्रियों के रेलवे स्टेशन के आसपास गुम हुए थे और कई यात्रियों ने रेल में सफर के दौरान मोबाइल चोरी होने की सूचना जीआरपी थाने में दर्ज कराई थी. इसके बाद कुछ मोबाइल जीआरपी ने दूसरे राज्यों से बरामद किए. वहीं कुछ लावारिस मोबाइल फोन थे, जिसको लोगों ने जीआरपी थाने में जमा किया था.
फोन चोरी होने पर CEIR पोर्टल पर करें शिकायत: खोए हुए या चोरी हुए फोन को ढूंढने में लोगों को मदद करने के लिए केंद्र सरकार ने सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंडीफिकेशन रजिस्ट्रेशन (CEIR) https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर आप अपने गुम हुए या फिर चोरी हुए फोन की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं. जिसके बाद आपका फोन मिलने की संभावना ज्यादा होगी.
सीईआईआर पोर्टल पर रजिस्टर करें. इसके बाद पोर्टल पर दी गई सभी जानकारी को फिल करें. जैसे मोबाइल का मॉडल, आईएमईआई नंबर, मोबाइल खरीद का डॉक्यूमेंट, नजदीकी पुलिस थाना, फोन मालिक नाम और पता. ये सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपकी शिकायत पोर्टल पर दर्ज हो जाएगी.
यहां मिले फोन
01 मोबाइल नौतनवा उत्तर प्रदेश,
03 मोबाइल उड़ीसा,
01 मोबाइल बिहार,
02 मोबाइल मध्य प्रदेश,
02 मोबाइल महाराष्ट्र,
01 झारखंड एवम 66 छत्तीसगढ़ अंतर्गत जिलों से बरामद किये गये हैं।