ताजा खबर
रायपुर, 4 जुलाई। ए.टी.एम. मशीन में टेम्परिंग कर ग्राहकों के विथड्राल में फंसी रकम को चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार कर लिया गया है। वह एक लोहे की पट्टी को मशीन में फंसाकर रकम चुराया करता था। यह तरीका उसने यू-ट्यूब से सिखा था।
न्यू राजेन्द्र नगर निवासी श्रीमती अमृता मिढा ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। टाटीबंध में ए टू जेड के पास स्थित आईडीबीआई बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत अमृता को 23 जून को सभी ग्राहको के द्वारा पैसा निकालने का प्रयास करने पर असफल हो जाने एंव खाता से पैसा कट जाने का शिकायत की थी । इस पर अमृता ने एटीएम मशीन में लगे सी.सी.टी.व्ही. रिकार्डिंग के अवलोकन करने प एटीएम बूथ में कोई अज्ञात व्यक्ति मशीन से पैसा निकलने वाले स्थान पर तकनीकी छेडछाड करता नजर आया। वह मशीन का उपयोग करने आये ग्राहको का पैसा निकालने का प्रयास असफल हो जाता था बाद में उस अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मशीन के अदंर प्रवेश कर ग्राहको के पैसो को निकाल लिया जाता था। इस रिपोर्ट पर थाना आमानाका में धारा 331(4), 305(ई) दर्ज कर पड़ताल शुरू की।
इस दौरान आरोपी की पहचान नागपुर निवासी विश्वजीत सोमकुंवर के रूप में की गई। उसे नागपुर गई टीम पकड़ लाई। पूछताछ में उसने यह तरीका यू-ट्यूब से सिखने और इससे पहले नागपुर , रायपुर के पण्डरी स्थित यूनियत बैंक ऑफ इंडिया, आमानाका स्थित बैंक ऑफ इंडिया तथा आजाद चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में भी ए.टी.एम. टेम्पर कर रकम चोरी करना बताया।
विश्वजीत सोमकुंवर को गिरफ्तार कर उससे घटना में प्रयुक्त 03 ए.टी.एम., 09 पट्टी, 08 रेडियम पट्टी, 01 मोबाईल फोन, 01 कैंची, 01 बेलना, 01 बैग जप्त किया गया।
तरीका वारदात- आरोपी विश्वजीत सोमकुंवर द्वारा 01 काले रंग की पट्टी को ए.टी.एम. मशीन के मनी डिस्पेंसिंग(रकम निकलने वाले स्थान) पर लगा देतै था एवं जब भी ग्राहकों द्वारा ए.टी.एम. मशीन में मनी विथड्रॉल का रिक्वेस्ट किया जाता था, ए.टी.एम. मशीन से रकम विथड्रॉ होता था किन्तु रकम आरोपी द्वारा लगाये गये पट्टी में आकर फंस जाता था बाहर नहीं आता था जिसके पश्चात् ग्राहक शिकायत करने वहां से चले जाते ।तो आरोपी द्वारा मौका पाकर विथड्रॉ किये हुए रकम को निकाल लेता था।