ताजा खबर
बिहार: पशुपति पारस ने 'इंडिया' गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने पर क्या कहा?
04-Jul-2025 9:21 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि वह जल्द महागठबंधन में शामिल होंगे.
बिहार में इस साल के आख़िर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर पशुपति पारस ने कहा है वह इस चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन का हिस्सा होंगे और इसे लेकर उनकी बात हो चुकी है.
उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "हमारी बात हो चुकी है. हम जल्द से जल्द आरजेडी गठबंधन, महागठबंधन में शामिल होंगे."
हालांकि, वह गठबंधन में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इसे लेकर उन्होंने अपना रुख़ साफ़ नहीं किया है.
पशुपति पारस ने कहा, "हमने बिहार के 25 जिलों का दौरा किया है, लोग कह रहे हैं कि एक व्यक्ति, एक पार्टी की सरकार 20 साल से है, लेकिन बिहार में क़ानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ख़राब है, दलित-विरोधी सरकार है, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे