ताजा खबर

रायपुर, 03 जुलाई। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने जनता को हो रही बिजली की परेशानियों को लेकर राज्यव्यापी बिजली मुख्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। पार्टी संयोजक गोपाल साहू का कहना है कि छत्तीसगढ़ बिजली सरप्लस राज्य है प्राकृतिक संसाधन से परिपूर्ण,यही वजह है कि देश के 5 ऐसे प्रदेश जो बिजली देश भर के राज्य को बेचते हैं उसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है।
प्रदेश महासचिव मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कहा कि सरकार विद्युत कंपनियों के खर्चे कम नहीं कर रहे जिसकी भरपाई छत्तीसगढ़ की जनता से बिजली दर में बढाकर की जा रही है।
प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा झा, प्रदेश सह सचिव अनुषा जोसेफ़ और प्रदेश मीडिया प्रभारी मिहिर कुर्मी ने कहा कि बिल में हर माह ऊर्जा प्रभार के साथ अनेक गैरजरुरी चार्ज लिए जातें हैं। विगत कुछ माह पूर्व ही सरकार ने कमर्शियल का रेट बढ़ाया था जिसे व्यापारियों ने अपने सामान का रेट बढ़ाकार जनता से ही वसूला जा रहा है।
प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन सिंह, प्रदेश सह सचिव वीरेंद्र पवार, अल्सख्यक प्रदेश अध्यक्ष रिजवान शरीफ ने कहा कि अभी हाल ही में 1000 मेगावाट की बिजली का अनुबंध MoU छत्तीसगढ़ प्रदेश ने तेलंगाना से भी किया है I फिर भी, नियामक आयोग द्वारा "घाटे" का हवाला देकर दरों में वृद्धि करना तर्कसंगत नहीं प्रतीत होता, बल्कि भ्रष्टाचार का अंदेशा भी प्रतीत होता है।
रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान, लोकसभा सचिव प्रदुमन शर्मा, कोषाध्यक्ष नवनीत नंदे ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार को बिजली दर वृद्धि के फैसले को वापस लेना चाहिए ।
रायपुर जिलाध्यक्ष (शहर) पुनारद निषाद,युवा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सेन ने कहा कि राज्य सरकार को तुरंत ही बढ़ी हुई बिजली दर को वापिस लेना चाहिए।
आम आदमी पार्टी की ओर से धरना प्रदर्शन में कलावती मार्को,अनुराधा शुक्ला,विजय कुमार झा, नरेंद्र ठाकुर, महेंद्र बिसेन, शिव शर्मा, श्याम शर्मा, बी.के. देवांगन, मिथलेश साहू, संतोष कुशवाहा, बलवंत सिंह, रघुनाथ यादव, महेश उपाध्याय, इमरान खान, आर.एस. ठाकुर, विनोद चंद्राकर, राहुल भारती, प्रशांत यादव, सुभाष यादव, राजा गुरुंग सहित वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।