ताजा खबर
बेलदार सिवनी में हुई हत्या का आरोपी युवक दुर्ग से गिरफ्तार
03-Jul-2025 7:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 3 जुलाई। खरोरा थाना के बेलदार सिवनी में हुई नाबालिग लड़की की हत्या के आरोपी सकलूर सोहेला बलौदा बाजार निवासी साहिल धीवर को पुलिस ने दुर्ग से गिरफ्तार किया है। आरोपी और पीड़िता के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, जिसकी जानकारी लड़की के परिजनों को नहीं थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक और मृतका का पारिवारिक संबंध भी था। परिजनों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी, इसलिए उन्होंने युवक पर कभी शक नहीं किया। मामले की जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे, जिनके आधार पर आरोपी की पहचान हुई और उसे दुर्ग से पकड़ लिया गया। वह हत्या कर अपनी बाइक के तिल्दा स्टेशन के पास खड़ी कर फरार हो गया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे