ताजा खबर

निगम अब निर्माण सहित सभी कार्यों में ई चालान, ई नोटिस देगा
03-Jul-2025 5:28 PM
निगम  अब निर्माण  सहित सभी कार्यों में  ई चालान,  ई नोटिस देगा

दुकानों के बाहर सड़क पर सामान रखने वालो पर होगी   कार्यवाही 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 3 जुलाई । 
निगम आयुक्त  विश्वदीप ने  ई चालान ,  ई नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
 आयुक्त ने नगर निवेशक को निर्देशित किया कि  मुख्यालय नगर निवेश विभाग  नक्शा स्वीकृति से लेकर दी जाने वाली सभी स्वीकृति एवं नोटिस को आनलाईन करवाने की व्यवस्था करवाये। इस आधार पर उन सम्बंधित सभी निर्माण कार्यों की ऑनलाइन समीक्षा की जा सकेगी । इससे निर्माण कार्यो की प्रगति के संदर्भ में नगर निगम के अभियंताओं सहित आर्किटेक्ट द्वारा भी आवश्यक ऑनलाइन माॅनिटरिंग की जा सकेगी। 
आयुक्त ने अधोसंरचना मद संधारण मद, विधायक निधि, विविध निधियों के विकास कार्यो को सतत माॅनिटरिंग कर समयसीमा में गुणवत्ता सहित पूर्ण करवाने के निर्देश दिये हैँ। 
       

 

आयुक्त ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन निदान 1100, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त आमजनों के जनसमस्याओं से सम्बंधित प्राप्त सभी आवेदनो को गंभीरता से लेकर उनका निदान त्वरित रूप से करने के निर्देश दिये हैँ। आयुक्त ने शौचालयो, तालाबों, प्रमुख मार्गो, बाजारों की अच्छी सफाई व्यवस्था कायम करने के निर्देश दिये हैँ। आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रतिदिन निरीक्षण कर अच्छी सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैँ।  आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को जोनवार जलभराव के क्षेत्रं में  आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया। आयुक्त ने नगर निवेशक को निर्देश दिये कि मुख्य बाजारों में दुकानो के बाहर सडक पर सामान निकालकर रखने वाले दुकानदारों की दुकानों से सम्बंधित मुख्य सड़क मार्गो और जन असुविधा  की वीडियोग्राफी करवाकर ई चालान की कार्यवाही संबंधितों पर लगातार करें।


अन्य पोस्ट