ताजा खबर

क‌ई वर्ष बाद रायपुर जिले का पटवारी रिश्वत लेते एसीबी की गिरफ्त में
03-Jul-2025 5:18 PM
क‌ई वर्ष बाद रायपुर जिले का पटवारी रिश्वत लेते एसीबी की गिरफ्त में

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 3 जुलाई ।
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने क‌ई वर्ष बाद भ्रष्टाचार के मामले में रायपुर जिला प्रशासन के अमले पर कार्रवाई की है। वैसे भारत माला सड़क परियोजना मुआवजा घोटाले में राजस्व विभाग का बड़ा अमला एजेंसी के लपेटे में है।
एसीबी की टीम ने रिश्वतखोरी की शिकायत पर छापेमारी कर पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल को 5000 रुपये  लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला रायपुर जिले के अभनपुर ब्लॉक का है। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत की गई है। ग्राम गोतियारडीह निवासी जयवर्धन बघेल की शिकायत पर यह ट्रैप किया है।अभनपुर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष जयवर्धन ने बताया कि हाल ही में उन्होंने एक जमीन खरीदी थी जिसके नामांतरण करने के नाम पर पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल रिश्वत की मांग कर रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने एसीबी से की थी। शिकायत के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। फ़िलहाल, पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल को हिरासत में लेकर एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है।


अन्य पोस्ट