ताजा खबर

विधायक सोनी निगम जोन 6 में अपूर्ण कार्यों पर नाराजगी जताई
03-Jul-2025 4:53 PM
विधायक  सोनी निगम जोन 6 में अपूर्ण कार्यों पर नाराजगी जताई

व्यक्तिगत कार्य वाले नागरिकों को अधिकारी घुमाना फिराना बन्द और वार्डों को अतिक्रमण  से मुक्त करें 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 3 जुलाई ।
दक्षिण विधायक  सुनील सोनी नगर निगम रायपुर के जोन 6  कार्यालय में  ‌इलाके के वार्डो में  चल रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी ेकर आवश्यक निर्देश दिये। 

कुछ कार्यों के लंबित होने की जानकारी पर गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्यवाही करने के आवश्यक निर्देश दिये। इनमें विद्युत पावर कंपनी से संबंधित कार्यो के लंबित होने पर पावर कंपनी अभियंताओं को मोबाईल पर चर्चा कर कार्यवाही के निर्देश  दिये। 
सोनी ने कहा कि वे नियमित रूप से हर माह  पार्षदो के साथ बैठकर वार्डवार आवश्यक समीक्षा जोन आफिस में करेंगे।

 सोनी ने जोन अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे व्यक्तिगत कार्यों आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, अन्य कार्यों हेतु जोन में आने वाले नागरिकों को घुमाना फिराना बन्द करें और उनके कार्यों को तत्काल प्राथमिकता से करें, वहीं वार्ड पार्षदो से समन्वय बनाकर आम जनता के सफाई पानी स्ट्रीट लाईट से संबंधित सभी कार्यो को जोन के अंतर्गत सभी वार्डो में जाकरतत्काल प्राथमिकता से करवाये। यह व्यवस्था करें कि वार्ड पार्षदो को वार्डो के नागरिकों को अपने व्यक्तिगत छोटे छोटे कार्यो हेतु नगर निगम एवं जोन कार्यालय के चक्कर ना लगाना पडे, उनके काम प्राथमिकता से हों, वहीं सभी वार्डों को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर अच्छी व्यवस्था कायम करें । 
        

बैठक में निगम जोन 6 अध्यक्ष  बद्री प्रसाद गुप्ता, पार्षद श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, श्रीमती अंजलि गोलछा जैन, रमेश सपहा, रवि सोनकर, प्रमोद कुमार साहू, जोन कमिश्नर  हितेन्द्र यादव सहित अन्य सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट