ताजा खबर

शिकायत करने वाले ने ही की थी अपने बड़े भाई की हत्या, जेल भेजा गया
03-Jul-2025 11:53 AM
शिकायत करने वाले ने ही की थी अपने बड़े भाई की हत्या, जेल भेजा गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मुंगेली, 3 जुलाई। मुंगेली जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी और फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद ही थाने जाकर किसी अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया। लेकिन पुलिस की गहन पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई।

घटना 1 जुलाई की सुबह की है, जब दुर्गेश राजपूत (25) निवासी ग्राम घुठेली ने पथरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके बड़े भाई उमेश राजपूत की किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिर और चेहरे पर वार कर हत्या कर दी है। दुर्गेश ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 30 जून की रात अपनी बीमार बहन के इलाज के लिए आकृति अस्पताल, पथरिया में रुका था। सुबह जब वह घर लौटा तो उमेश को घर के आंगन में खून से लथपथ मृत पाया।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर एएसपी नवनीत कौर छाबड़ा और डीएसपी नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में सायबर सेल और पथरिया पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई।

जांच के दौरान घटनास्थल की परिस्थितियों और दुर्गेश के बयानों में विरोधाभास सामने आया। सख्ती से पूछताछ करने पर दुर्गेश टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसका भाई उमेश शराब का आदी था और अक्सर घरवालों से मारपीट करता था। इसी रंजिश में उसने 1 जुलाई की सुबह आकृति अस्पताल से लौटकर उमेश के सिर पर पत्थर से दो बार वार कर उसकी हत्या कर दी। बाद में खुद ही थाने जाकर झूठी कहानी बनाई।

पुलिस ने आरोपी दुर्गेश के घर से खून से सना पत्थर और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है। हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट