ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य अधिवक्ता परिषद चुनाव 2025 के लिए तय की गई तारीख 30 सितंबर पर प्रदेश के वकीलों ने आपत्ति दर्ज कराई है। दरअसल, यह तारीख दुर्गा अष्टमी के दिन पड़ रही है, जो एक महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व है। वकीलों का कहना है कि इस दिन त्योहार के चलते मतदान में दिक्कतें आएंगी, इसलिए तारीख बदली जाए।
इस संबंध में भरत लोनिया के नेतृत्व में वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्य अधिवक्ता परिषद की चुनाव समिति और महाधिवक्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि चुनाव की तारीख को या तो दुर्गा अष्टमी से पहले या उसके बाद किसी और उपयुक्त दिन रखा जाए, ताकि सभी अधिवक्ता आराम से मतदान कर सकें।
अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश को धन्यवाद देते हुए कहा कि लगभग 10 साल बाद यह चुनाव हो रहा है, जो न्यायपालिका की सकारात्मक पहल की वजह से ही संभव हो पाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव समिति और न्यायालय इस विषय पर जल्द ही कोई सकारात्मक निर्णय लेंगे। इस मौके पर कई वकील मौजूद रहे।