ताजा खबर

दुर्ग से पटना के बीच 6 जुलाई में चलेगी स्पेशल ट्रेन
03-Jul-2025 11:47 AM
दुर्ग से पटना के बीच 6 जुलाई में चलेगी स्पेशल ट्रेन

चार जनरल डिब्बे भी होंगे, 1008 यात्रियों के बैठने की सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 3 जुलाई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  दुर्ग और पटना के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चला रही है। यह ट्रेन जुलाई महीने में चार बार दोनों ओर से चलेगी, जिससे यात्रियों को त्योहार, कामकाज या निजी कारणों से यात्रा करने में राहत मिलेगी।

रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 08795 (दुर्ग-पटना) स्पेशल हर रविवार (6, 13, 20 और 27 जुलाई) को दुर्ग से चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 08796 (पटना-दुर्ग) स्पेशल हर सोमवार (7, 14, 21 और 28 जुलाई) को पटना से रवाना होगी।

इस ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे, जिनमें 2 एसी थर्ड क्लास, 13 स्लीपर कोच, 4 सामान्य कोच (अनारक्षित) और 2 गार्ड ब्रेक कोच शामिल हैं। इससे 1008 यात्रियों के बैठने और सोने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

दुर्ग से पटना जाने वाली ट्रेन दोपहर 1:15 बजे दुर्ग से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3:30 बजे पटना पहुंचेगी। रास्ते में रायपुर, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, धनबाद, चित्तरंजन, मधुपुर, झाझा, किऊल, मोकामा, बाढ़ और पटना साहिब जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। पटना से दुर्ग लौटने वाली ट्रेन शाम 5:15 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10:35 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

बारिश और भीड़भाड़ के मौसम में यह ट्रेन लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। खास बात यह है कि इसमें 4 सामान्य कोच भी हैं, जिससे बिना रिजर्वेशन वाले यात्रियों को भी सुविधा मिल सकेगी।


अन्य पोस्ट